बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर पोस्टरबाजी, तेजस्वी को बताया गया ”बहुजन” का नेता

पटना : बिहार में आरक्षण को लेकर राजद की ओर से पोस्टरबाजी शुरू हो गयी है. राजधानी पटना स्थितराजद कार्यालय के पास पार्टी की ओर से लगायेगये एक पोस्टर के जरिए 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की आरक्षण व्यवस्था की मांग की गयी है. साथ ही तेजस्वी को ‘बहुजन’ का नेता बताया गया है. गौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 6:31 PM

पटना : बिहार में आरक्षण को लेकर राजद की ओर से पोस्टरबाजी शुरू हो गयी है. राजधानी पटना स्थितराजद कार्यालय के पास पार्टी की ओर से लगायेगये एक पोस्टर के जरिए 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की आरक्षण व्यवस्था की मांग की गयी है. साथ ही तेजस्वी को ‘बहुजन’ का नेता बताया गया है.

गौर हो कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सामान्य वर्गों के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गयी है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद से भी यह पास हो चुका है.हालांकि,राजद ने इसका विरोध किया था. वहीं अब पोस्टर के माध्यम से भी राजद की ओर से इसका विरोधशुरू कर दिया गया है. राजद कार्यालय में लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार औरलोजपाप्रमुख रामविलास पासवान पर भी निशाना साधा गया है.

राजद कार्यालय के पास लगायेगये इस पोस्टर में बिहार शरीफ में25फरवरी को रहे कार्यक्रम की भी चर्चा की गयी है. बिहार शरीफ के राजद नेताओं की ओर से लगायेइसपोस्टर में तेजस्वी यादव को 85प्रतिशत आबादी तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी और अमित शाह को 15 प्रतिशत आबादी की तरफ दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें… राहुल गांधी जब तक जेल में बंद लालू प्रसाद के गोड़ पर नहीं गिरेंगे, तब तक सीट शेयरिंग पर नहीं बनेगीबात : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version