लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी ने की बैठक, तीन दिनों में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मांगी रिपोर्ट
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों पर सीसीए और धारा 107 लगाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. डीएम कुमार रवि ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी […]
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों पर सीसीए और धारा 107 लगाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. डीएम कुमार रवि ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है.
रविवार को डीएम व एसएसपी गरिमा मलिक ने ज्ञान भवन बापू सभागार में लोस चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को निर्देशित किया. डीएम ने बताया कि पटना जिले में 4620 मतदान केंद्रों के लिए 427 सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये हैं, जो चुनाव के होने व समाप्ति तक आंख-कान के रूप में आयोग के लिए काम करेंगे.
इन मुद्दों पर करनी है तत्काल कार्रवाई
सभी बूथों पर अाने-जाने का रास्ता होना चाहिए
किस मतदान केंद्र पर क्या समस्या है, उसे चिह्नित कर कार्रवाई करने का काम
अपने-अपने सेक्टर में यह जानकारी प्राप्त कर लेंगे कि कहां-कहां जातीय तनाव तथा राजनीतिक स्पर्धा है
यह भी जानकारी प्राप्त कर लेंगे कि राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं का घर किस मतदान केंद्र पर है
सेक्टर के अनुसार हथियार लाइसेंस धारकों की सूची
सभी सेक्टरों का सात दिनों के अंदर नजरी-नक्शा तैयार करने का आदेश
दिव्यांग मतदाताओं को आने-जाने की व्यवस्था, कुर्सी, पानी व रैंप की व्यवस्था