मुजफ्फरपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि लालू प्रसाद ने महिलाओं को अधिकार दिलाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जगह बोलते हैं कि उन्होंने महिलाओं को सम्मान दिलाया.
लेकिन उनके राज में महिलाओं पर लाठीचार्ज होता है. तेज प्रताप महिलाओं की तरफ से आयोजित एक अभिनंदन समारोह में भाग लेने मुजफ्फरपुर आये थे. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समाज की सेवा करती हैं. सुबह से शाम तक अपने परिवार की चिंता किये बगैर ड्यूटी करती हैं, लेकिन नीतीश सरकार ने उन्हें नियमित नहीं किया. नीतीश सरकार में सारी योजनाएं कागज पर चल रही हैं.
लगातार घोटाले हो रहे हैं. सृजन घोटाला से लेकर बालिका गृह कांड तक इस सरकार में हो गया. उन्होंने कहा कि बालिका गृह कांड के गवाहों को सरकार छिपा रही है. आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. तेज प्रताप ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ लालू और उनके परिवार को परेशान करने में जुटी है.
लालू प्रसाद को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. नीतीश सरकार ने बालू बंद कर मजदूरों से काम छीन लिया. कहा कि जब तक तेज-तेजस्वी है गरीबों को कोई नहीं मिटा सकता है. केंद्र सरकार झांसा राम है. तेज प्रताप ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का पैसा छात्रों को नहीं मिल रहा है. तेजस्वी ने अभिनंदन समारोह में बांसुरी और शंख भी बजाया.