पटना : सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी तय नहीं कर पाया महागठबंधन : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आतंकवाद की चुनौतियों से मुंह मोड़कर जिन लोगों ने कालाधन, बेनामी संपत्ति और राजनीतिक वजूद बचाने के लिए कथित महागठबंधन बनाया है. वे बिहार में अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 6:29 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आतंकवाद की चुनौतियों से मुंह मोड़कर जिन लोगों ने कालाधन, बेनामी संपत्ति और राजनीतिक वजूद बचाने के लिए कथित महागठबंधन बनाया है.
वे बिहार में अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी तय नहीं कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि मुश्किल यह है कि भ्रष्टाचार पर कैबिनेट के प्रस्ताव की कॉपी फाड़ने वाले राहुल गांधी जब तक जेल में जाकर चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से नहीं मिलेंगे, तब तक सीट साझेदारी पर कोई फैसला ही नहीं होगा.
देश को कमजोर सरकार देने की नीयत रखने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किसानों को कर्ज माफी का झांसा देकर चुनाव जीता, लेकिन सत्ता हासिल करने के मात्र ढाई महीनों में राज्य के सात किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी.
दूसरी तरफ देश में किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम करने वाली एनडीए सरकार ने कृषि बजट को दोगुना बढ़ाकर दो लाख 11 हजार 964 करोड़ करने और उपज के समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि करने जैसे फैसलों के बाद गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना लागू की है.
बिहार समेत देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त डाली गयी. किसान सम्मान योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार.

Next Article

Exit mobile version