पटना : सीपीआइ ने लालू से मिलने का समय मांगा
पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही लेटलतीफी को लेकर वाम दलों में छटपटाहट है. अपने-अपने स्तर से लालू प्रसाद सहित राजद और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में वाम दलों के नेता हैं. वाम दलों ने सीटों को लेकर कांग्रेस के रवैये से नाराजगी जतायी है. उधर, सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण […]
पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही लेटलतीफी को लेकर वाम दलों में छटपटाहट है. अपने-अपने स्तर से लालू प्रसाद सहित राजद और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में वाम दलों के नेता हैं.
वाम दलों ने सीटों को लेकर कांग्रेस के रवैये से नाराजगी जतायी है. उधर, सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने दो मार्च को मिलने के लिए लालू प्रसाद से समय मांगा है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि लालू प्रसाद से अभी मुलाकात नहीं हो पायी है. राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में लगातार हैं.
बकौल कुणाल, राजद-कांग्रेस के बीच ही पेच फंसा है. पहले यह निबट जाये, उसके बाद कोई और बात की स्थिति बनेगी. कांग्रेस को अपनी जिद छोड़नी चाहिए और स्वस्थ माहौल में महागठबंधन को सफल बनाना चाहिए. अगर ऐसी ही जिद है तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस अलग चुनाव लड़ ले.