पटना : पुलवामा के बहाने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
पटना : वाम दलों ने केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की है. मुद्दा है पुलवामा कांड. वाम दलों ने 26 फरवरी को नागरिक मार्च निकालने का निर्णय लिया है. माकपा, माले, सीपीआइ सहित सामाजिक संगठन इसमें भाग लेंगे रविवार को माकपा, माले, सीपीआइ की पटना जिला कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. शहीदों के सम्मान […]
पटना : वाम दलों ने केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की है. मुद्दा है पुलवामा कांड. वाम दलों ने 26 फरवरी को नागरिक मार्च निकालने का निर्णय लिया है. माकपा, माले, सीपीआइ सहित सामाजिक संगठन इसमें भाग लेंगे रविवार को माकपा, माले, सीपीआइ की पटना जिला कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. शहीदों के सम्मान में नागरिक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है.
सीपीएम के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस मार्च के माध्यम से पुलवामा के शहीद जवानों को शहीद का दर्जा देने, परिजनों को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी, पेंशन की व्यवस्था करने, सुरक्षा में चूक पर प्रधानमंत्री से जवाब भी मांगा जायेगा. साथ ही कश्मीरी नागरिकों पर हमला बंद करो, युद्ध नहीं शांति चाहिए, नफरत नहीं भाईचारा चाहिए जैसे नारे भी लगाये जायेंगे. मार्च जीपीओ गोलंबर से निकाला जायेगा.