पटना : हम को बूथ लेवल तक करेंगे मजबूत : वैश्यंत्री
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत किया जायेगा. बूथ को कवर किये बिना कोई भी चुनाव लड़ना संभव नहीं है. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए चार व पांच मार्च को बोधगया में शिविर लगेगा. पार्टी किसी खास गुट, वर्ग […]
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत किया जायेगा. बूथ को कवर किये बिना कोई भी चुनाव लड़ना संभव नहीं है. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए चार व पांच मार्च को बोधगया में शिविर लगेगा. पार्टी किसी खास गुट, वर्ग में सिमट कर नहीं रहेगी. लोकसभा चुनाव से पहले सभी जिलों में सम्मेलन कर पार्टी को धारदार बनाया जायेगा.
निष्क्रिय कमेटी को भंग कर सक्रिय लोगों की नयी टीम बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी रहने के कारण वह संगठन चलाने की क्षमता रखते हैं. पार्टी में वरीय उपाध्यक्ष रहने के दौरान संगठन का काम देखते भी रहे हैं. मालूम हो कि हाल ही में वृषिण पटेल के इस्तीफे के बाद बीएल वैश्यंत्री को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.