पटना : इनोवेटर स्टूडेंट्स की तलाश में सर्वे करायेगा सीबीएसइ
सभी स्कूलों से 28 फरवरी तक मांगी गयी जानकारी पटना : सीबीएसइ इनोवेटर स्टूडेंट्स की तलाश में है. इसके लिए उसने राष्ट्रव्यापी सर्वे कराने का निर्णय लिया है. सभी सीबीएसइ से अनुबंधित और संबद्ध स्कूलों से सीबीएसइ ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाओं और कुछ नया कर दिखाने की प्रतिभा रखने वाले नीति निर्धारण में मददगार हो […]
सभी स्कूलों से 28 फरवरी तक मांगी गयी जानकारी
पटना : सीबीएसइ इनोवेटर स्टूडेंट्स की तलाश में है. इसके लिए उसने राष्ट्रव्यापी सर्वे कराने का निर्णय लिया है. सभी सीबीएसइ से अनुबंधित और संबद्ध स्कूलों से सीबीएसइ ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाओं और कुछ नया कर दिखाने की प्रतिभा रखने वाले नीति निर्धारण में मददगार हो सकने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी मांगी है. सभी सीबीएसइ स्कूलों को सीबीएसइ ने आधिकारिक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.
इनकी जानकारी 28 फरवरी तक मांगी गयी है. सीबीएसइ के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन प्रतिभाओं के चयन के लिए सीबीएसइ हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर्स को आमंत्रित करेगा. जानकारी के मुताबिक यह समूची कवायद अटल इनोवेशन मिशन के तहत की जा रही है.