लालू-राबड़ी राज में महिलाओं-लड़कियों के लिए हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करना था मुश्किल : सुशील मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपनेट्वीट में लिखा है, लालूप्रसाद ने विधायिका में महिलाओं को 33 फीसद रिजर्वेशन देने का विरोध किया और दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को रिजर्वेशन दिये बिना […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपनेट्वीट में लिखा है, लालूप्रसाद ने विधायिका में महिलाओं को 33 फीसद रिजर्वेशन देने का विरोध किया और दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को रिजर्वेशन दिये बिना ही पंचायत चुनाव कराये. उन्होंने अपने राजकुमारों को महिलाओं के प्रति ऐसे सामाजिक-राजनीतिक अन्याय की जानकारी कभी नहीं दी, इसलिए वे गलतबयानी करते हैं. लालू-राबड़ी राज में अधिकार तो दूर, महिलाओं-लड़कियों के लिए हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करना मुश्किल था.
सुशील मोदी ने आगे कहा, एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 फीसदी रिजर्वेशन देने के साथ साइकिल-पोशाक योजना से तो उनका सशक्तीकरण किया ही, दहेज और बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाया. जो लोग दहेज प्रथा के विरुद्ध मानव श्रृंखला से भी अलग रहे, वे महिलाओं के हितैषी बन रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, यूपीए सरकार के दौरान 2009-14 के बीच देश में 25.51लाख आवास बने, जबकि एनडीए सरकार के पांच साल में 1करोड़ 25 लाख आवास बनवाये गये. बिहार के 40 लाख ग्रामीण और 7 लाख शहरी गरीबों को आवास मिलेगा.उन्होंने कहा, किफायती आवासों पर जीएसटी की दर 8 फीसद घटाकर 1 फीसद करने से अपने घर का सपना पूरा करने में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. जिनकी राजनीति अपने लिए जमीन, फ्लैट, माल और बंगला हथियाने में लिप्त रही, उन्होंने कभी गरीब और मध्यम वर्गों के आशियाने की फिक्र नहीं की.