रिमांड होम में सिलिंडर से गैस रिसाव, लगी आग
पटना सिटी: गायघाट स्थित बाल सुधार गृह के रसोई घर में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर का पाइप फटने से आग लग गयी. इस कारण आवासीय बालकों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. सुधार गृह के गृहपति विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि […]
पटना सिटी: गायघाट स्थित बाल सुधार गृह के रसोई घर में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर का पाइप फटने से आग लग गयी. इस कारण आवासीय बालकों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. आग पर तत्काल काबू पा लिया गया.
सुधार गृह के गृहपति विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि होम के अधिकांश आवासीय बालक खाना खा चुके थे. तीन लोगों के लिए रोटी बनाने का काम चल रहा था. इसी क्रम में सिलेंडर के रेगुलेटर के पास आग लग गयी और पूरा पाइप जल गया.
रसोई घर खुले स्थान पर होने की वजह से आग पर कर्मचारियों व लड़कों के प्रयास से ही काबू पा लिया गया. अधीक्षक प्रभात तिवारी ने बताया कि सिटी फायर स्टेशन को भी सूचना दी गयी, लेकिन यूनिट रास्ते से ही वापस लौट गयी. इधर होम में आग लगने की खबर पाकर आलमगंज थानाध्यक्ष बीके सिंह भी यहां पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित देख पुलिस टीम वापस लौट गयी. अधीक्षक ने बताया कि होम में फिलहाल 93 आवासीय बालक हैं.