बगीचे के बीच बनेगा बिहटा एयरपोर्ट का दोमंजिला टर्मिनल, पास में झील भी, ले-आउट फाइनल, तीन मार्च को पीएम करेंगे अनावरण

अनुपम कुमार पटना : बिहटा एयरपोर्ट का दो मंजिला टर्मिनल बगीचे के बीच में बनाया जायेगा. एलिवेटेड सड़क से इसमें वाहनों का प्रवेश होगा. कंसल्टेंट सिनर्जी ग्रुप इसकी ड्राइंग फाइनल कर दी है और मॉडल तैयार कर सोमवार को पटना एयरपोर्ट को भेज भी दिया है. तीन मार्च को अपने पटना आगमन के दौरान प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 8:16 AM
अनुपम कुमार
पटना : बिहटा एयरपोर्ट का दो मंजिला टर्मिनल बगीचे के बीच में बनाया जायेगा. एलिवेटेड सड़क से इसमें वाहनों का प्रवेश होगा. कंसल्टेंट सिनर्जी ग्रुप इसकी ड्राइंग फाइनल कर दी है और मॉडल तैयार कर सोमवार को पटना एयरपोर्ट को भेज भी दिया है. तीन मार्च को अपने पटना आगमन के दौरान प्रधानमंत्री इसका अनावरण कर सकते हैं.
मुख्य टर्मिनल भवन दोमंजिला होगा, जिसकी सालाना यात्री क्षमता 25 लाख होगी. लगभग 800 करोड़ की लागत से तैयार सिविल एनक्लेव में टर्मिनल भवन के सामने एक छोटी कृत्रिम झील भी बनायी जायेगी.
बीच में लगी होगी स्काइ लाइट : फूल की पंखुड़ियों की तरह मुख्य भवन का कोना थोड़ा बाहर की तरफ निकला होगा, जो बहुत ही सुंदर दिखेगा.
भवन की छत पर बीचोंबीच नीले शीशे की एक पट्टी (स्काइ लाइट) भी लगी होगी, ताकि सूर्य की रोशनी इसके अंदर आ जा सके. पिक ड्रॉप एरिया में यात्रियों को उतारने के बाद वाहन एलिवेटेड सड़क के डाउन स्ट्रीम से टर्मिनल से बाहर निकलेंगे.
एप्रन में होगा पांच विमानों का स्टैंड : टर्मिनल के पीछे एप्रन में एक सीधी पंक्ति में पांच विमानों के खड़े होने का स्टैंड बना होगा, जिसमें पुश बैक पावर इन की सुविधा भी होगी. टर्मिनल के सामने छह लेन की मुख्य सड़क होगी जो निकट आने पर जाकर फोर और टू लेन में तब्दील हो जायेगी. सड़क की दोनों ओर पेड़ भी लगे होंगे, जिन्हें छंटाई के जरिये एक तय रूप और आकार दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version