पटना : 12वीं के अंग्रेजी पेपर में इस साल 40 की बजाय पूछे जायेंगे केवल 35 प्रश्न

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने विशेषज्ञों के फीडबैक के आधार पर 12वीं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदल दिया है. अब पेपर में 40 के बजाय 35 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. पांच प्रश्न कम कर दिये गये हैं. इसकी जानकारी बोर्ड ने बीते रोज वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 8:21 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने विशेषज्ञों के फीडबैक के आधार पर 12वीं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र का पैटर्न बदल दिया है. अब पेपर में 40 के बजाय 35 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. पांच प्रश्न कम कर दिये गये हैं. इसकी जानकारी बोर्ड ने बीते रोज वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी है.
अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा दो मार्च को होगी. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2018 के प्रश्नपत्र पैटर्न की तुलना में इस बार कई अंतर हैं. पहले के मुकाबले अब पैसेज अपेक्षाकृत कम शब्दों में लिखना पड़ेगा.
एक पैसेज 1100 से 1200 और दूसरा पैसेज 400-500 शब्दों में लिखना होता था. अब 12 सौ शब्द वाले पैसेज का उत्तर 800 शब्दों में ही देना होगा. सेक्शन ए (रीडिंग पार्ट) में 30 अंकों के अब 19 प्रश्न रहेंगे. अब तक 30 अंक के 24 प्रश्न रहते थे.

Next Article

Exit mobile version