पटना : एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पूछताछ के बाद मोबाइल धारक को पुलिस ने छोड़ा

पटना : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कौन था, इसकी जांच अभी चल रही है. 100 डायल पर फोन करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी तलाश चल रही है. जबकि मोबाइल धारक रवि पासवान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस के वेरिफिकेशन में रवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 8:22 AM
पटना : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कौन था, इसकी जांच अभी चल रही है. 100 डायल पर फोन करने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी तलाश चल रही है. जबकि मोबाइल धारक रवि पासवान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस के वेरिफिकेशन में रवि का प्रथम दृष्टया कोई संदिग्ध भूमिका नहीं मिली है. आलमगंज थाने में रवि से पूछताछ की गयी. इसके अलावा एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पूछताछ किया है.
रवि ने पुलिस के सामने बयान दिया था कि उसका मोबाइल फोन जरूर यूज किया गया है लेकिन उसने फोन नहीं किया है. उसका मोबाइल फोन मांग कर दूसरे व्यक्ति ने फोन किया था. जिसने फोन किया था उसे वह नहीं जानता है. अब पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है कि फोन करने वाला कौन था. हालांकि अब तक की जांच में कोई साजिश या प्लानिंग सामने नहीं आयी है.
यह फोन किसी अराजक तत्व द्वारा किया गया था, ऐसा माना जा रहा है. लेकिन पुलिस का कहना है कि उसका वेरिफिकेशन करके उससे पूछताछ की जायेगी. इसमें सिमकार्ड व मोबाइल धारक रवि पासवान से भी सहयोग लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version