मसौढ़ी : बाइक सवार दो बदमाशों ने अधेड़ से पांच लाख रुपये लूटे
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सोमवार को बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर जा रहे अधेड़ से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. बैग में पांच लाख रुपये थे. अधेड़ ने […]
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सोमवार को बैंक से पांच लाख रुपये निकाल कर जा रहे अधेड़ से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. बैग में पांच लाख रुपये थे. अधेड़ ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.जानकारी के मुताबिक थाना के सरवां ग्रामवासी रघुवंश प्रसाद सिंह की बेटी का छेका 2 मार्च को है.
इसके लिए रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार को दोपहर मेन रोड स्थित एसबीआइ की शाखा से पांच लाख रुपये निकाले और उसे एक काले बैग में रख लिया. बैग में ही उनका पैन कार्ड, एटीएम, आधार कार्ड व चेकबुक पड़ा था. राशि निकालने के बाद वे अपने भगीना भीम कुमार के साथ एक बाइक से घर की ओर चल दिये. बाइक उनका भगीना भीम चला रहा था. पीछे रघुवंश प्रसाद सिंह बैठे थे.
अभी वे अपने घर से करीब पांच सौ मीटर दूर ही थे कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के पास पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक बाइक के पास आये और उनसे रुपयों भरा बैग झपट फरार हो गये. इस दौरान पीड़ित व उनका भगीना बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े. जब तक वे संभल पाते और शोर मचाते तब तक बदमाश सरवां रेलवे गुमटी पार कर फरार हो गये. हालांकि, उस वक्त इनके गांव के पास स्थित एक पुल पर गांव के कुछ युवक बैठे थे और उक्त बदमाशों को काफी तेजी से भागते हुए देखा भी था, लेकिन उस वक्त उन्हें जानकारी नहीं थी कि बदमाश रघुवंश प्रसाद सिंह के पांच लाख रुपये लूट कर भाग रहे हैं.