पाकिस्तान पर वायुसेना की कार्रवाई पर बिहार में जश्न, लोगों ने कहा… PM मोदी ने दिखाया 56 इंच का सीना
पटना : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिये जाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाकों में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाये. साथ ही कई जगहों पर पटाखे छोड़े गये […]
पटना : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिये जाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाकों में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाये. साथ ही कई जगहों पर पटाखे छोड़े गये और लोगों ने मिठाइयां भी बांटी.
राजधानी पटना में युवकों ने हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आये और ढोल बजा कर जश्न मनाया. साथ ही एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की तरह खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. लोगों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना बहुत जरूरी हो गया था. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि उनका सीना 56 इंच का है. इधर, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए पटना के तारेगना निवासी संजय कुमार सिन्हा के आवास पर स्कूली बच्चों समेत कई लोग पहुंचे और भारत के साहस को बताया.