पटना : कवि गोपाल सिंह नेपाली की पुत्री डॉ सविता सिंह नेपाली ने मंगलवार को जदयू में शामिल हो गयीं. मंगलवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष व कवि गोपाल सिंह नेपाली की पुत्री डॉ. सविता सिंह नेपाली को सदस्यता दिलाई.
सविता सिंह नेपाली ने दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में एमए, एम फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की हैं. डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में डेढ़ दशक तक अध्यापन कार्य किया. वह कनाडा स्थित मांट्रियाल के मैक्गिल विश्वविद्यालय में साढ़े चार वर्ष तक शोध एवं अध्यापन कर चुकी हैं. उनका शोध का विषय ‘भारत में आधुनिकता का विमर्श’ था. वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय में प्रोफेसर और स्कूल ऑफ जेंडर एवं डेवलपमेंट स्टडीज की संस्थापक निदेशक हैं. डॉ सविता सिंह नेपाली हिंदी और अंगरेजी में सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य, स्त्री विमर्श और समकालीन वैचारिक मुद्दों पर लेखन करती रही हैं. उनके शोध पत्र और साहित्यिक रचनाएं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होते रहते हैं.