पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर स्थित शिविर पर मंगलवार को तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा बम गिराये जाने के बारे में कहा किऐसी कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है और अब आतंकवाद से जरूर मुक्ति मिलेगी.
पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने वायुसेना के आज के अभियान के बारे में कहा ‘‘जो भी जरूरी कार्रवाई करनी है, भारत सरकार करे. आज उसका एक उदाहरण सामने आया है.’ नीतीश ने कहा ‘मैं समझता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ लोगों के मन में जो आक्रोश है वह स्वाभाविक है. उसे देखते हुए ऐसी कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है और मेरी समझ से आतंकवाद से जरूर मुक्ति मिलेगी.’
वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वायुसेना की कार्रवाई के संदर्भ में कहा ‘‘पूरा देश भारतीय वायु सेना के साथ खड़ा है और पूरा देश खुश है. हमारे प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था कि हमारे देश के शहीदों का खून बेकार नहीं जायेगा.’ सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के बरौनी की सभा में कहा था ‘‘ जो आग आपके दिल में जल रही है वही आग मेरे दिल में लगी है.’
उपमुख्यमंत्री ने कहा ‘‘आज तड़के भारतीय वायु सेना के जवानों ने पकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया.’ उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी अभी आएगी, लेकिन पूरा देश भारतीय वायु सेना के पीछे खड़ा है. सुशील ने कहा कि यही भारतीय वायु सेना है जिन्होंने कारगिल के युद्ध में भी बहादुरी दिखाई थी. आज एक बार फिर भारतीय वायु सेना ने अपना करिश्मा दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री और सैन्य बलों के साथ है.
सुशील मोदी ने कहा कि वे राजनैतिक दलों से भी अपील करंगे कि इस समय कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, कहीं भी देश विभाजित दिखाई नहीं पड़ना चाहिए, पूरा देश प्रधानमंत्री और सेना के पीछे खड़ा होना दिखाई पड़ना चाहिए.
बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद मिश्र ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना को बधायी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी आरंभ से यह मानती रही है कि भारतीय वायुसेना किसी भी परिस्थिति और चुनौती से निपटने में सक्षम है. पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार निवासी दो जवानों संजय कुमार सिन्हा और रतन ठाकुर के परिजनों ने संतोष जताते हुए कहा कि भारत को आगे भी करारा जवाब देना चाहिए.