आरसीपी सिंह ने बोला, संकल्प रैली में छोटा पड़ जायेगा गांधी मैदान, 17 ट्रेनों व पांच हजार से ज्यादा गाड़ियों से आयेंगे लोग

पटना/आरा : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि तीन मार्च की एनडीए की संकल्प रैली में गांधी मैदान छोटा पड़ जायेगा. इस रैली में राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. यह रैली पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 6:55 AM
पटना/आरा : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि तीन मार्च की एनडीए की संकल्प रैली में गांधी मैदान छोटा पड़ जायेगा. इस रैली में राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है.
यह रैली पूरे देश को संदेश देने का काम करेगी. न्याय के साथ विकास की चाहत रखने वाला हर व्यक्ति इस रैली का हिस्सा बनना चाहेगा, हमारा यह विश्वास है. इसमें पटना और आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. वे मंगलवार को जदयू व्यावसायिक और दलित प्रकोष्ठ के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बोल रहे थे.
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व विधान पार्षद व राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, रूदल राय, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, दलित प्रकोष्ठ के नेता महेश पासवान आदि मौजूद रहे. इससे पहले भी जदयू द्वारा कई प्रचार रथों को रवाना किया गया है. ये रथ बिहार के विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर लोगों को संकल्प रैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. इधर, भोजपुर जिले के बड़हरा में राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने तीन मार्च को पटना गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली को सफल बनाने का आह्वान किया.
उपमुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा के प्रचार रथ को रवाना किया : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा, पटना महानगर के प्रचार रथ को रवाना किया. संकल्प रैली में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने चार प्रचार रथों को प्रदेश कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर मोर्चा के पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय, महानगर उपध्यक्ष राहुल यादव, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश, अनिकेत झा आदि मौजूद थे.
पटना : 17 ट्रेनों व पांच हजार से ज्यादा गाड़ियों से आयेंगे लोग
पटना : रैली के लिए बिहार के सभी स्थानों से आमलोगों को पटना पहुंचने के लिए खासतौर से इंतजाम किये गये हैं. भाजपा की तरफ से 17 ट्रेनें और पांच हजार से ज्यादा बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है. ट्रेनों से लोगों को व्यवस्थित तरीके से लाने के लिए प्रत्येक ट्रेन और प्रत्येक बोगी का एक इंचार्ज बनाया गया है. इतनी बड़ी संख्या में आने वाली गाड़ियों के लिए शहर में 30 से ज्यादा स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
रैली के दिन पटना में भाजपा युवा मोर्चा के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता िवभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पटना पहुंचने पर उनके रहने-खाने के लिए भी एक दर्जन से ज्यादा बड़े स्थानों पर इंतजाम किये गये हैं. इसमें मिलर हाइस्कूल मैदान, वेटनरी ग्राउंड समेत अन्य मैदान और स्थान शामिल हैं.
भाजपा के तमाम मंत्रियों और विधायकों के आ‌वासों पर भी निजी स्तर पर बंदोबस्त किया गया है. शहर में एक हजार से ज्यादा चलंत और स्थायी शौचालय की भी व्यवस्था होगी. पेयजल समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं की देखरेख करने के लिए आवास व्यवस्था, पेयजल बंदोबस्त, यातायात समेत करीब डेढ़ दर्जन कमेटी बनायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version