पटना : जांच में मिले स्वाइन फ्लू के पांच मरीज
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए आये सैंपल में मंगलवार को पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू मिली है. वैज्ञानिकों ने बताया कि जांच के लिए संस्थान में 22 सैंपल आये थे, इनमें पांच में बीमारी की पुष्टि हुई है. इनमें चार मरीज गया के हैं, जबकि […]
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए आये सैंपल में मंगलवार को पांच मरीजों में स्वाइन फ्लू मिली है. वैज्ञानिकों ने बताया कि जांच के लिए संस्थान में 22 सैंपल आये थे, इनमें पांच में बीमारी की पुष्टि हुई है. इनमें चार मरीज गया के हैं, जबकि एक मरीज पटना के आलमगंज का है.