पटना : मान्यता लाएं और रिजल्ट ले जाएं नॉन एफिलिएटेड कॉलेज
पटना : मगध विश्वविद्यालय ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है कि बिना मान्यता के नन एफिलिएटेड कॉलेजों को रिजल्ट नहीं दिया जायेगा. कुल 92 हजार छात्रों का स्नातक थर्ड इयर का रिजल्ट एमयू के द्वारा रोक कर रखा गया है. विवि का तर्क है कि न्यायालय का आदेश था कि परीक्षा लेना है, लेकिन […]
पटना : मगध विश्वविद्यालय ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है कि बिना मान्यता के नन एफिलिएटेड कॉलेजों को रिजल्ट नहीं दिया जायेगा. कुल 92 हजार छात्रों का स्नातक थर्ड इयर का रिजल्ट एमयू के द्वारा रोक कर रखा गया है. विवि का तर्क है कि न्यायालय का आदेश था कि परीक्षा लेना है, लेकिन रिजल्ट पर तब तक रोक रखने की बात थी जब तक कि कॉलेज अपना सरकार से उक्त कोर्स का एफिलिएशन नहीं करा लेते हैं.
एमयू के द्वारा स्नातक थर्ड इयर के साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.वहीं आर्ट्स का रिजल्ट भी लगभग तैयार है और किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. लेकिन नन एफिलिटेड कॉलेजों के छात्रों का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है. एेसे में 92 हजार छात्रों का भविष्य अधर में हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा लिये जाने के आदेश का मतलब है रिजल्ट भी जारी करना लेकिन विवि एेसा नहीं कर छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है. जबकि विवि का तर्क है कि वह न्यायालय के निर्णय का ही पालन कर रही है.
विवि ने सभी कॉलेजों को पहले ही यह नोटिस जारी किया था कि वे सरकार से एफिलिएशन ले लें, लेकिन कॉलेजों ने ऐसा नहीं किया. यह नोटिस बार-बार जारी किया गया. एक बार फिर रिजल्ट के पहले भी यह नोटिस विवि के द्वारा जारी किया गया था और कॉलेजों को कहा था कि अगर वे एफिलिएशन सरकार से नहीं लेंगे और कागजात नहीं प्रस्तुत करेंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन व नामांकन रोक दिया जायेगा.