मैट्रिक : भाषा के प्रश्नों से परीक्षार्थियों में दिखी खुशी
पांचवें दिन राज्य के 1,418 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा पांचवें दिन कदाचार रहित संपन्न हुआ. दोनों ही पालियों में राज्य के 1418 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा की परीक्षा के तहत हिंदी, उर्दू, बांग्ला […]
पांचवें दिन राज्य के 1,418 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा पांचवें दिन कदाचार रहित संपन्न हुआ. दोनों ही पालियों में राज्य के 1418 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा की परीक्षा के तहत हिंदी, उर्दू, बांग्ला तथा मैथिली विषयों की परीक्षा चली. द्वितीय पाली में भी मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों से परीक्षार्थी खुश दिखे.
27 फरवरी को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित की गयी है, जिसमें हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से किसी एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित होगी.