पटना : रिजर्व बैंक 100 रुपये के महात्मा गांधी शृंखला के जारी करेगा नये नोट
पटना : भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही गवर्नर शक्ति कान्त दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपये मूल्यवर्ग के महात्मा गांधी (नयी) शृंखला के बैंक नोट जारी करेगा. रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जारी किये जाने वाले नये नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गांधी (नयी) शृंखला के 100 रुपये के बैंक नोट […]
पटना : भारतीय रिजर्व बैंक शीघ्र ही गवर्नर शक्ति कान्त दास के हस्ताक्षर वाले 100 रुपये मूल्यवर्ग के महात्मा गांधी (नयी) शृंखला के बैंक नोट जारी करेगा. रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जारी किये जाने वाले नये नोटों का डिजाइन सभी मामलों में महात्मा गांधी (नयी) शृंखला के 100 रुपये के बैंक नोट के समान है. अगले अगले सप्ताह नये नोट जारी हो जायेंगे.