पटना : ठेकेदार के चोरी हुए दो लाख रुपये बरामद, दो गिरफ्तार

पटना : एसके पुरी थाने के चिल्ड्रेन पार्क के समीप स्थित हरिलाल रेस्टोरेंट से गायब हुए जल संसाधन विभाग के ठेकेदार विपिन कुमार के दो लाख रुपये व दस्तावेज को पटना पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया. यह जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 9:21 AM
पटना : एसके पुरी थाने के चिल्ड्रेन पार्क के समीप स्थित हरिलाल रेस्टोरेंट से गायब हुए जल संसाधन विभाग के ठेकेदार विपिन कुमार के दो लाख रुपये व दस्तावेज को पटना पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया. यह जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी मध्य प्रांतोष कुमार दास ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के आरोप में भवन निर्माण विभाग सचिवालय में लिपिक सोनू कुमार व इंटरमीडिएट के छात्र अर्नव कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोनू कुमार का आवास गुलजारबाग में है. जबकि अर्नव का घर आलमगंज के महात्मा गांधी रोड में है. दोनों चचेरे भाई हैं. बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version