20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Surgicalstrike2 : ”पाकिस्तान की फौज के मुखौटे” हैं इमरान खान : भारतीय कानून मंत्री, कसा तंज, कहा…

इंदौर / पटना : नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों के लिए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय वायुसेना की मंगलवार की रात जमकर तारीफ की. साथ ही, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पड़ोसी मुल्क की फौज का मुखौटा करार देते हुए तंज कसा कि पूर्व क्रिकेटर द्विपक्षीय […]

इंदौर / पटना : नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों के लिए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय वायुसेना की मंगलवार की रात जमकर तारीफ की.

साथ ही, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पड़ोसी मुल्क की फौज का मुखौटा करार देते हुए तंज कसा कि पूर्व क्रिकेटर द्विपक्षीय राजनीति को भी क्रिकेट का खेल समझ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के यहां आयोजित ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ में प्रसाद ने कहा, ‘वर्ष 1971 के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना पहली बार पाकिस्तान में दाखिल हुई है. इस घटना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रात के 03:15 बजे हमारी वायुसेना के बहादुर पायलटों ने वहां तीन बड़े आतंकी ठिकानों पर हमला बोलते हुए बड़ी संख्या में आतंकियों को धराशायी किया और भारत लौट आये. लेकिन, हमारे किसी भी पायलट को एक खरोंच तक नहीं लगी.’

रविशंकर प्रसाद ने पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इमरान खान समझते हैं कि सियासत भी क्रिकेट के खेल की तरह है. अब खान स्वयं तो राजनेता हैं नहीं. वह पाकिस्तानी सेना के मुखौटे भर हैं.’ उन्होंने व्यंग्य किया, ‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कभी गुगली गेंद फेंकते हैं, तो कभी फास्ट इन स्विंग गेंदबाजी करते हैं. वह भारत पर आतंकी हमले के बाद हमसे शांति की अपील करने लगते हैं.’

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले संविधान के अनुच्छेद 370 पर कानून मंत्री ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 का मुद्दा हमारी प्रामाणिकता से जुड़ा है. इस विषय में हम चिंतित हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन, यह बात भी समझी जानी चाहिए कि कश्मीर का चेहरा लगातार बदल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में 90 प्रतिशत स्थानीय आतंकवादी समाप्त हो गये हैं. साथ ही, कश्मीर के नौजवान भारतीय सेना और राज्य पुलिस में शामिल होने के लिए उत्साह दिखा रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ जंग में कश्मीरी जवान भी शहीद हो रहे हैं.’

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर श्रोताओं के पूछे गये सवाल पर प्रसाद ने कहा, ‘कानून मंत्री के रूप में हालांकि मेरी कुछ सीमाएं हैं. लेकिन, हमारी अपेक्षा होगी कि शीर्ष न्यायालय में संबंधित मुकदमे की सुनवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए. क्योंकि, पूरा देश यही चाहता है.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा शुरुआत से ही वचनबद्ध है कि अयोध्या में संवैधानिक रास्ते से उसी स्थान (राम जन्मभूमि) पर भव्य मंदिर बनना चाहिए और इस वचन से हम जरा भी पीछे नहीं हटेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें