SurgicalStrike 2.0 : वादा पूरा कर देशवासियों का दिल जीतने के लिए PM मोदी को बधाई : सुशील मोदी

पटना : पुलवामा हमले के बाद भारतीयवायुसेनाद्वारा पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के शिविर को तबाहकियेजानेकी कार्रवाईपर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदीने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 48 साल बाद पहली बार हमारी वायुसेना ने सीमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 6:17 PM

पटना : पुलवामा हमले के बाद भारतीयवायुसेनाद्वारा पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के शिविर को तबाहकियेजानेकी कार्रवाईपर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदीने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 48 साल बाद पहली बार हमारी वायुसेना ने सीमा के भीतर 80 किलोमीटर तक घुस कर आतंकियों के तीन बड़े ठिकाने तबाह करने में जो विजय पाई, उसकी प्रेरणा बिहार में जन्मे राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियों से मिली और आतंकियों को सबक सिखाने का संकल्प भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनकर की भूमि बेगूसराय में यह कहते हुए प्रकट किया था, जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में भी है. शहादत व्यर्थ न जाने देने का वादा पूरा कर सवा करोड़ देशवासियों का दिल जीतने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई.

सुशीलमोदी ने अपने एक अन्यट्वीट मेंलिखा है, मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के समय भी भारतीय सेना के तीनों अंगों में वही शक्ति, साहस और पराक्रम था, जो आज दिखता है, लेकिन तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व में बड़े फैसले लेने की ताकत नहीं थी, जिसके चलते आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले पड़ोसी का दुस्साहस बढ़ता रहा. हमारा संकल्प है कि हम देश को कभी कमजोर हाथों में नहीं जाने देंगे.

ये भी पढ़ें… Surgical Strike 2.0 : पासवान बोले, अब पाकिस्तान की कोई भी चाल चलने वाली नहीं

Next Article

Exit mobile version