हुंकार रैली में आयेंगे नरेंद्र मोदी
पटना: भाजपा की हुंकार रैली 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होगी, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. यह जानकारी मंगलवार को बिहार प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने दी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटनेवाला है. उन्होंने कहा कि दोनों दल साथ मिल कर लोकसभा का […]
पटना: भाजपा की हुंकार रैली 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होगी, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. यह जानकारी मंगलवार को बिहार प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने दी. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भाजपा-जदयू गंठबंधन टूटनेवाला है. उन्होंने कहा कि दोनों दल साथ मिल कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और केंद्र में अगली सरकार बनायेंगे.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में पार्टी हर बूथ पर संगठन मजबूत करेगी. उन 142 विधानसभा क्षेत्रों में भी 29 जून से चार जुलाई तक क्षेत्रीय सम्मेलन होगा, जहां पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है. 23 जून से छह जुलाई तक ‘गांव चलो, घर-घर चलो’ अभियान चलेगा. इसी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पटना आयेंगे. उन्हें 57 हजार बूथों की सीडी सौंपी जायेगी.
छिन चुकी है मुस्कान
बिहार भाजपा के सह प्रभारी विनोद पांडेय ने कहा कि बिहार जेपी व बापू की भूमि है. केंद्र की सत्ता पलटने के लिए बिहार को फिर हुंकार भरना होगा. देश के किसानों व नौजवानों की मुस्कान छिन चुकी है. केंद्र के मंत्री घपले-घोटालों का श्रृंगार कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता केंद्र से यूपीए सरकार को बेदखल करने का मूड बना चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि केंद्र की भ्रष्ट नीति के कारण जनता भूख की लड़ाई लड़ रही है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता यूपीए सरकार की विदाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. बैठक में मंत्री अश्विनी चौबे, चंद्र मोहन राय, प्रेम कुमार, डॉ सुखदा पांडेय, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सुनील कुमार पिंटू, रेणु कुशवाहा, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद, नित्यानंद राय, विश्वनाथ भगत, ब्रजेश रमण, मिथिलेश तिवारी, निवेदिता सिंह, डॉ संजीव चौरसिया, प्रो सूरजनंदन मेहता, सुधीर शर्मा, बिंदु मिश्र, संजय चंद्रवंशी, विनोद नारायण झा, संजय मयूख व अरुण सिन्हा मौजूद थे.