पटना : अशिक्षित तेजस्वी कर रहे नैतिकता का बखान: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अशिक्षित हैं और नौतिकता का बखान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने राजनीतिक कॅरियर शुरू करते ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये. तेजस्वी देश के मात्र एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र में बिना […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अशिक्षित हैं और नौतिकता का बखान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने राजनीतिक कॅरियर शुरू करते ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये.
तेजस्वी देश के मात्र एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र में बिना कोई धंधा किये अरबों की संपत्ति खड़ी कर ली. जिसने अपने कॅरियर की शुरुआत ही घोटालों और गबन से किया हो, जो जमानत पर रिहा हो, वो कैसे जनता के बीच जाकर नैतिकता की बात कर सकत है?
तेजस्वी और राजद शासनकाल पर निशाना साधते हुए संजय िसंह ने कहा कि 15 साल तक भ्रष्टाचार पर बिना संज्ञान लिए अपराधियों को सामाजिक न्याय की चादर से ढंकने वाले अशिक्षित भी अब नैतिकता की बखान कर रहे हैं. लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार के पास 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति कहां से आयी.