पटना : सड़क, सफाई व पेयजल जैसी सभी सुविधाएं होंगी दुरुस्त

किफायती आवास पर 329 करोड़ तो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर 270 करोड़ खर्च का प्रावधान पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 का नगर निगम बजट चार से साढ़े चार हजार करोड़ रुपये रहने की संभावना हैं. बजट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिसे गुरुवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में होने वाली स्थायी समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 8:28 AM

किफायती आवास पर 329 करोड़ तो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर 270 करोड़ खर्च का प्रावधान

पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 का नगर निगम बजट चार से साढ़े चार हजार करोड़ रुपये रहने की संभावना हैं. बजट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है, जिसे गुरुवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में होने वाली स्थायी समिति की बैठक में पेश किया जायेगा. आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर, आवास योजना, नाली-गली योजना, जलापूर्ति योजना, सामुदायिक भवन आदि योजनाओं पर फोकस कर बनाया गया है.

वहीं, निगम के आंतरिक राजस्व को तीन से चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. स्थायी समिति की बैठक में बजट प्रारूप को मंजूरी दे दी जाती है, तो पांच मार्च को आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया जायेगा. निगम बोर्ड से बजट को स्वीकृति मिलने के बाद एक अप्रैल से लागू हो जायेगा.

नाली-गली योजना पर 348 करोड़ खर्च का प्रावधान : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक नाली-गली योजना पर करीब 348 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत मुहल्लों की सड़कों व नालियों को दुरुस्त किया जायेगा. सड़क व नालों के साथ साथ डक लाइन भी विकसित किया जायेगा, ताकि ओवर हेड विद्युत, टेलीफोन या अन्य वायर नहीं दिखें.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व आवासीय फ्लैट बनाने का प्रावधान

तीन से चार गुना राजस्व बढ़ाने का किया गया प्रावधान

बजट में उल्लेख किया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में होल्डिंग टैक्स से 100 करोड़ रुपये वसूलने का प्रावधान किया गया था, जिसमें करीब 80 करोड़ की वसूली की गयी है. हालांकि, आगामी बजट में शत-प्रतिशत मकानों से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रावधान किया गया है, ताकि आंतरिक राजस्व तीन से चार गुना बढ़ाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version