पटना : पुलिसकर्मी ड्यूटी में करते थे चैट अब नहीं रख सकेंगे मोबाइल फोन

पटना : राज्य की पुलिस अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगी. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर इस आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है. ड्यूटी के दौरान अब वही पुलिस कर्मी फोन रख सकेंगे जिनको सीयूजी मिला हुआ है. पुलिस मुख्यालय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 8:40 AM
पटना : राज्य की पुलिस अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगी. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर इस आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है. ड्यूटी के दौरान अब वही पुलिस कर्मी फोन रख सकेंगे जिनको सीयूजी मिला हुआ है.
पुलिस मुख्यालय को शिकायत मिली थीं कि जवान ड्यूटी के दौरान चैटिंग में व्यस्त रहते हैं. पुलिस अफसरों को आते-जाते समय ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस वाले भी फोन पर अंगुलियां चलाते दिख जाते थे. पत्र में स्पष्ट लिखा है कि आन ड्यूटी फोन यूज करना अनुशासनहीनता माना जायेगा. सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने पुलिसकर्मियों को इस आदेश से अवगत करा दें.

Next Article

Exit mobile version