पटना : सीबीएसइ ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को चेताया, फेसबुक, ट्विटर और फेक वीडियो की सूचनाओं पर नहीं करें भरोसा

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई पटना : सीबीएसइ ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को आगाह किया है कि अनैतिक और अराजक तत्वों की तरफ से फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब, वाट्सएप और सोशल साइट्स के दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिये दी जाने वाली सूचनाओं पर भरोसा न करें. 27 फरवरी को बोर्ड ने अपनी अाधिकारिक वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 8:46 AM
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पटना : सीबीएसइ ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को आगाह किया है कि अनैतिक और अराजक तत्वों की तरफ से फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब, वाट्सएप और सोशल साइट्स के दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिये दी जाने वाली सूचनाओं पर भरोसा न करें.
27 फरवरी को बोर्ड ने अपनी अाधिकारिक वेबसाइट पर यह चेतावनी या सतर्कता नोटिस जारी की है. बोर्ड का उद्देश्य साफ-सुथरी परीक्षा का आयोजन करना है. बोर्ड ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना बोर्ड को दें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मार्च में सीबीएसइ की रेगुलर विषयों की परीक्षा शुरू होनी है. अभी केवल वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं.
खास हिदायतें
– एक दिन पहले सेंटर पहचान लें.
– सुबह 9:45 तक सेंटर पर पहुंच जाएं.
– 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
– रेगुलर परीक्षार्थी स्कूल ड्रेस एवं प्राइवेट लाइट कलर की ड्रेस पहनें
प्रश्नपत्र खोलने और वितरण को ले निर्देश
-गड़बड़ी के लिए केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे.
– ऑनलाइन नजर रखी जायेगी. निर्धारित समय पर प्रश्नपत्र का पैकेट खोलना है नहीं तो कार्रवाई होगी.
-नजर रखने के लिए रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया गया है.
-वहीं प्रश्नपत्र 10:15 बजे छात्रों के बीच बंटेगा. 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने को और 10:30 बजे परीक्षा शुरू होगी. केंद्र निदेशक को इन सभी प्रक्रियाओं का वीडियो बना कर बोर्ड को भेजना भी होगा.

Next Article

Exit mobile version