21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की संकल्प रैली की तैयारी, दो की रात नौ बजे से पटना आने वाले सभी पुल वन-वे

स्नाइपर व चार हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे प्रधानमंत्री पटना : तीन मार्च को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली एनडीए की संकल्प रैली को लेेकर जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन के […]

स्नाइपर व चार हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे प्रधानमंत्री
पटना : तीन मार्च को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली एनडीए की संकल्प रैली को लेेकर जिला प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजन के दौरान गांधी मैदान में कोई भी फेंकने वाले सामान मसलन टिफिन, बोतल, बैग, चाकू, छुरी, खैनी, तम्बाकू को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. बैठक में डीएम ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि दो मार्च के दस बजे से तीन मार्च को कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर के किसी भी कोने से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाये.
वहीं दो मार्च को रात नौ बजे से तीन मार्च को दोपहर दो बजे तक महात्मा गांधी सेतु, जेपी सेतु एवं कोईलवर पुल वन वे रहेगा. केवल पटना शहर की तरफ आने वाले वाहन को ही प्रवेश मिलेगा .वहीं पीपापुल छोटी वाहनों के लिए पटना से जाने एवं आने के लिए खुला रहेगा.
गांधी मैदान के चारों तरफ नहीं रहेगी पार्किंग की व्यवस्था : डीएम ने बताया कि गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी. वेंडरों को भी नहीं रहने दिया जायेगा. पानी पीने की व्यवस्था अंदर ही की जायेगी.
पूरे गांधी मैदान को सेक्युरिटी चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि होटल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल एवं सभी ठहराव स्थलों पर गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. वहीं ट्रैफिक प्लान को बुधवार को जारी किया जायेगा. इसके अलावा किसी भी सूरत में कोई पटाखा फोड़ने की सख्त मनाही रहेगी. गांधी मैदान में पेंडों को भी छांटने का काम किया जा रहा है.
यहां लगेंगे वाहन : जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संकल्प रैली के लिए जीरो माईल से मीठापुर सड़क किनारे दोनों तरफ अरबी फारसी विश्वविद्यालय के किराने, गंगा के किनारे बांसघाट एवं एलसीटी घाट से सटे हुए इलाके, गायघाट पुल के नीचे बड़ी वाहनों का ठहराव होगा.
पटना हाइस्कूल, गर्दनीबाग के अंदर, संजय गांधी स्टेडियम, पटना साइंस कॉलेज परिसर, पटना कॉलेज परिसर, मोईनुलहक स्टेडियम, गुलजारबाग स्टेडियम, डीएवी स्कूल राजवंशी नगर, पाटलीपुत्रा को.ओपरेटिव परिसर, बीआईटी कॉलेज परिसर, मिलर हाई स्कूल, शाखा मैदान राजेन्द्र नगर, रेनबो मैदान गायत्री मंदिर के नजदीक, रघुनाथ गर्ल्स हाइस्कूल,कंकड़बाग व इन्डस्ट्रीयल एरिया पाटलिपुत्रा में फुटपाथ को सटा कर छोटी वाहनों के ठहराव की व्यवस्था होगी.
पास धारक के लिए एएन सिन्हा, इंस्टट्यिूट गांधी मैदान के निकट एवं एसवीआई, गांधी मैदान परिसर में छोटी वाहनों का ठहराव होगा. बैठक में जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, रैली के आयोजकों में विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय गांधी, विधायक संजीव कुमार चैरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.
खुफिया विभाग कर रहा है विशेष चौकसी
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मार्च को गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह स्नाइपर व चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरा में रहेंगे. सीमावर्ती जिलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर खुफिया विभाग विशेष चौकसी कर रहा है. चेकिंग भी बढ़ा दी गयी है. एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम कर लिये गये हैं. पीएम का काफिला किस रास्ते से गुजरेगा, कहां-कहां बल तैनात होंगे व संवेदनशील स्थान चिह्नित कर लिये गये हैं.
सीनियर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में गांधी मैदान में पुलिस आउट पोस्ट की स्थापना की गयी है. डिटेक्टिव मशीन लगायी जा रही हैं. पूरे इलाके की डॉग स्क्वाॅयड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाॅयड द्वारा छानबीन की जा रहा है. पटना जिला, बीएमपी और पुलिस लाइन के अलावा भगालपुर, दरभंगा, सासाराम, सिमुतल्ला, मुजफ्फरपुर जोन से अतिरिक्त बल मंगाये गये हैं.
एनडीए की रैली की तैयारी को लेकर गांधी मैदान का भाजपा नेताओं ने किया निरीक्षण
पटना : एनडीए की 3 मार्च को प्रस्तावित संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं ने बुधवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, नागेंद्रजी, शिव नारायण महतो समेत अन्य ने तैयारी से जुड़ी तमाम पहलुओं का जायजा लेने के लिए बुधवार की सुबह ही गांधी मैदान पहुंच कर तैयारी में जुटे लोगों से बात की और उचित निर्देश दिये. टेंट की स्थिति, वीआइपी व्यवस्था से लेकर आम लोगों के आने और जाने के इंतजाम समेत इससे जुड़े तमाम बातों का आवलोकन किया. रैली की तैयारी के लिए वरिष्ठ नेताओं का जनसंपर्क अभियान जारी रहा.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समस्तीपुर एवं वैशाली जिलों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सभाओं में आमजन को संकल्प रैली में भाग लेने का आमंत्रण दिया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सारण जिले के सोनपुर, शीतलपुर और दिघवाड़ा में रोड शो कर और संकल्प रैली में लोगों को आने का निमंत्रण दिया.
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के रथ को आरसीपी ने किया रवाना
पटना : पटना जिला के ग्रामीण इलाकों के लोगों को एनडीए की संकल्प रैली में शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने बुधवार को एक रथ रवाना किया.
जदयू के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह के दौरान इस रथ को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की जानकारी भी आम लोगों को दी जायेगी.
रैली की तैयारी में जुटा है जदयू
एनडीए की तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली को सफल बनाने की तैयारी में जदयू जुटा है. इसके सभी नेता और कार्यकर्ता राज्य के सभी जिलों में संपर्क कर लोगों को रैली में बुलाने में लगे हैं. सभी जिलों से लोगों को आने-जाने के लिए गाड़ियों और खाने के इंतजाम किये जा रहे हैं.
पटना आने पर लोगों के रुकने, खाने, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के इंतजाम किये जा रहे हैं. पार्टी ने अपने नेता व कार्यकर्ताओं को प्रत्येक जिले से दस से पंद्रह हजार लोगों को बुलाने का टास्क दिया है. पार्टी के सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार दौरा कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.
पटना : देश को नयी दिशा देगी रैली : अशोक
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि तीन मार्च की रैली अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी. इससे देश की राजनीति को नयी दिशा मिलेगी. बिहार में नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों के मन में सम्मान और उत्साह है.
लोग उन्हें सुनने के लिए उमड़ेंगे. चाैधरी ने जदयू के वरिष्ठ नेता और पटना महानगर प्रभारी इं शंभूनाथ सिन्हा के साथ पटना के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग में रैली के आमंत्रण के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. शंभूनाथ सिन्हा ने कहा कि पूरे देश को यह रैली संदेश देगी कि राज्य और देश के लोग किस तरह का शासन पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें