लोकसभा चुनाव-2019 : मुंगेर, दरभंगा और मधेपुरा सीट को लेकर महागठबंधन में फंसा पेच!

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों में सीट बंटवारे का मामला अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी. इसी बीच, खबर आ रही है कि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में तीन सीटों पर मामला फंस गया है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 12:15 PM

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों में सीट बंटवारे का मामला अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी. इसी बीच, खबर आ रही है कि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में तीन सीटों पर मामला फंस गया है. कांग्रेस अनंत सिंह को मुंगेर और कीर्ति आजाद के लिए दरभंगा से चुनाव लड़ाना चाहती है. बताया जा रहा है कि राजद मुकेश सहनी को दरभंगा और वृशिण पटेल को मुंगेर से चुनाव लड़ाना चाहता है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस और राजद में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है. दोनों दलों ने सम्मानजनक सीट बंटवारे को लेकर सहमति जता चुके हैं और जल्द ही सीट बंटवारे का फैसला हो जायेगा. लेकिन, सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में मुंगेर, मधेपुरा और दरभंगा की सीट को लेकर मामला फंस गया है. सूत्रों का कहना है कि मोकामा के विधायक अनंत सिंह को कांग्रेस मुंगेर सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है, जबकि राजद कांग्रेस के इस फैसले के खिलाफ है. मालूम हो कि अनंत सिंह को तेजस्वी यादव ‘बैड एलीमेंट’ बता चुके हैं. वहीं, दरभंगा सीट को लेकर भी पेच फंसा है. भाजपा से निलंबित होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को कांग्रेस दरभंगा से ही मैदान में उतारना चाहती है. जबकि महागठबंधन में शामिल हुए विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी की नजर भी दरभंगा सीट पर है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने संकेत दिये हैं कि राजद और कांग्रेस सीट बंटवारे की घोषणा से पहले तय कर लेना चाहती है कि कौन-सी सीट किस पार्टी के पास हो. पिछले लोकसभा चुनाव में शरद यादव को हरानेवाले जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव कांग्रेस के संपर्क में हैं और वह मधेपुरा से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. जबकि, जदयू से अलग होकर लोकतांत्रिक जनता दल का गठन कर चुके शरद यादव भी मधेपुरा से चुनाव लड़ने के उत्सुक हैं. मधेपुरा सीट को लेकर भी अभी तय नहीं है कि महागठबंधन की ओर से कौन प्रत्याशी मैदान में उतरेगा.

Next Article

Exit mobile version