तेजस्वी यादव ने रद्द की जहानाबाद की सभा, एनडीए को संकल्प रैली स्थगित करने का किया आग्रह, …जानें क्यों?

पटना : एनडीए की तीन मार्च को राजधानी पटना के गांधी मैदान में होनेवाली संकल्प रैली को लेकर राजद ने कहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में होनेवाली रैली को स्थगित किया है. तेजस्वी यादव ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों के मद्देनजर उठाया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 2:01 PM

पटना : एनडीए की तीन मार्च को राजधानी पटना के गांधी मैदान में होनेवाली संकल्प रैली को लेकर राजद ने कहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में होनेवाली रैली को स्थगित किया है. तेजस्वी यादव ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों के मद्देनजर उठाया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है.

राजद ने तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को स्थगित करने की सूचना देने के साथ एनडीए से भी देशहित में तीन मार्च की संकल्प रैली को स्थगित करने का आग्रह किया है. साथ ही कहा है कि देशहित में तीन मार्च की पटना की रैली को स्थगित कर संवेदनशीलता का परिचय दें. राजद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों के मद्देनजर पूरा देश अपने जांबाज पायलट की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है. कल विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि इस माहौल में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो. अतः जहानाबाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है और एनडीए से आग्रह है कि देशहित में तीन मार्च की पटना रैली को स्थगित करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दें.’

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने भी ट्वीट कर कहा है कि सभी राजनीतिक दल एक बार शहीद जवानों के परिवार और आज के संवेदनशील हालात के मद्देनजर यह संकल्प लें कि आनेवाले एक पखवाड़े तक कम-से-कम चुनावी रैली और बैठकें ना करें. जब मुल्क इस प्रकार के संकट से जूझ रहा हो, तो बड़ा दिल कर के संकीर्ण दायरों से बाहर निकलें. वहीं, राजद नेता संजय यादव ने ट्वीट किया है कि ‘हमारे देश का एक जांबाज पायलट अभिनंदन लापता है. उसे सकुशल भारत वापस लाना मोदी सरकार की सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसे समय में मोदी जी और भाजपा को राष्ट्रहित में अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करते, तो इन्हें बॉयकॉट करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version