मेंटेनेंस के बाद भी फीडर हो रहे फेल

पटना: राजधानी में बिजली संकट थम नहीं रहा है. पेसू ने फीडरों व पावर सब स्टेशनों का मेंटेनेंस कर निर्बाध आपूर्ति का दावा किया, लेकिन यह फेल हो गया. सोमवार की रात से कंकड़बाग के हनुमान नगर, अशोक नगर, भोजपुर कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली गुल हुई, तो मंगलवार की सुबह 11 बजे तक बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

पटना: राजधानी में बिजली संकट थम नहीं रहा है. पेसू ने फीडरों व पावर सब स्टेशनों का मेंटेनेंस कर निर्बाध आपूर्ति का दावा किया, लेकिन यह फेल हो गया. सोमवार की रात से कंकड़बाग के हनुमान नगर, अशोक नगर, भोजपुर कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली गुल हुई, तो मंगलवार की सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी.

इसके बाद बिजली आयी, तो डेढ़ बजे तक के लिए ही. डेढ़ बजे बिजली गुल हुई, तो सात बजे बिजली आपूर्ति की गयी. यह स्थिति कोई एक मोहल्ले या इलाके का नहीं है, बल्कि पूरी राजधानी की है.

मुसल्लहपुर इलाके के स्वीट हट लेन में सुबह छह बजे बिजली गुल हुई, तो ढाई बजे आयी. वहीं, पीसी कॉलोनी, कुम्हरार, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, एक्जिबिशन रोड आदि इलाकों में दिन भर बिजली आती-जाती रही. पूछने पर पेसू के अधिकारी कहते हैं कि फीडर या पावर सब स्टेशन में कोई गड़बड़ी नहीं है. बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि 24 घंटे में चार से पांच घंटे सामान्य रूप से लोडशेडिंग की जा रही है.

कंकड़बाग के कई पावर स्टेशन ओवरलोडेड हो गया है, जिससे कभी ट्रांसफॉर्मर की फ्यूज तो कभी तार जंफर कट जा रहा है. यही करण है कि बिजली संकट दूर नहीं हो रहा है. उधर, गांधी मैदान थाने के आइएमए हॉल के पास स्थित ट्रांसफार्मर में मंगलवार की शाम छह बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बालू फेंक कर आग को बुझाया.

Next Article

Exit mobile version