पटना: बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आजट्वीटकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में वैश्विक कूटनीतिक सफलता और तीनों सेनाओं के पराक्रम के बल पर आतंकवाद की नर्सरी को तबाह कर पाकिस्तान को करारा जवाब देने से जब पूरे देश का मनोबल आकाश छू रहा है, तब जनता प्रधानमंत्री का हर शब्द सुनने को उत्सुक है.
अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा, एनडीए की ओर से पटना में आयोजित 3 मार्च की रैली बिहार के लाखों लोगों के लिए प्रधानमंत्री और सेना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का विराट अवसर बनेगी. सुशील मोदी ने आगे कहा, भारत की सामरिक शक्ति और सफल विदेश नीति के दबाव में पाकिस्तान न केवल घुटने टेक रहा है, बल्कि उसने हमारे जांबाज पायलट अभिनंदन को छोड़ने की भी घोषणा कर दी है. जो प्रधानमंत्री एयर स्ट्राइक-2 के समय तड़के 3 बजे तक वायुसेना के कमांडरों के साथ जगा रहा हो, उसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन लोगों की सलाह की जरूरत नहीं, जो पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए नरमी बरतने की दलील देते रहे हैं.