Advertisement
पटना : आज रेलमंत्री रवाना करेंगे रांची-आरा एक्स,कल से तीन ट्रेनों के ठहराव का विस्तार
पटना : रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो मार्च से तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 12296/12295 दानापुर-बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 20801/20802 इस्लामपुर-नयी दिल्ली–इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का गहमर स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12792/12791 […]
पटना : रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो मार्च से तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय लिया है.
ट्रेन संख्या 12296/12295 दानापुर-बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 20801/20802 इस्लामपुर-नयी दिल्ली–इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का गहमर स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12792/12791 दानापुर–सिकंदराबाद–दानापुर एक्सप्रेस का नरखेड़ स्टेशन पर रुकेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रयोग के तौर पर अगले छह माह तक तीनों ट्रेनों का सुनिश्चित की गयी है.
गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 12295 बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी व 6:07 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 12296 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस दिलदारनगर स्टेशन पर रात्रि 9:51 बजे पहुंचेगी व 9:53 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 20801 इस्लामपुर-दिल्ली मगध एक्सप्रेस गहमर स्टेशन पर रात्रि 7:53 बजे पहुंचेगी व 7:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 20802 दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस गहमर स्टेशन सुबह 8:58 बजे पहुंचेगी व 9:00 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस नरखेड़ स्टेशन पर रात्रि 8:36 बजे पहुंचेगी व 8:37 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस नरखेड़ स्टेशन पर सुबह 10:22 बजे पहुंचेगी व 10:23 बजे रवाना होगी.
पटना : आज रेलमंत्री रवाना करेंगे रांची-आरा एक्स
पटना : शुक्रवार को शाम चार बजे नयी दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से रेलमंत्री पीयूष गोयल आरा व रांची के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे. इसके साथ ही रेलमंत्री आरा स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर व नवनिर्मित प्लेटफाॅर्म का उद्घाटन भी करेंगे. इसको लेकर आरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह उपस्थित रहेंगे.
शुक्रवार को ट्रेन संख्या 08639 आरा से रांची के लिए उद्घाटन ट्रेन के रूप में चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18640/18639 रांची-आरा-रांची साप्ताहिक ट्रेन का नियमित परिचालन रांची से दो और आरा से तीन मार्च से शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement