profilePicture

पटना : जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की लिस्ट वेबसाइट से हटायी गयी

पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी पीएचइडी ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर सहित उन सभी सूची को अपने वेबसाइट से हटा दिया है, जिसके संबंध में प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. लगातार खबर छपने के बाद हरकत में आये विभाग ने सूची को वेबसाइट से हटा दिया. इसमें वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 9:19 AM
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी पीएचइडी ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर सहित उन सभी सूची को अपने वेबसाइट से हटा दिया है, जिसके संबंध में प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
लगातार खबर छपने के बाद हरकत में आये विभाग ने सूची को वेबसाइट से हटा दिया. इसमें वह चर्चित सूची भी सम्मिलित है जिसमें सनी लियोन का नाम ड्राफ्ट मेधा सूची में टॉपर के रूप में दर्ज था. इसके साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर की मेधा सूची और काउंसेलिंग के लिए जारी सूची को भी विभाग ने हटा दिया है.
हमने अपनी खबर में बताया था कि राजस्थान के बाड़मेर के अनपढ़ मजदूर डोलू राम पीएचइडी की सिविल असिस्टेंट इंजीनियर की ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट में टॉपर हो गये हैं. 18 फरवरी को विभाग द्वारा जारी इस सूची से यह साफ हुआ था है कि न तो एनआइसी के द्वारा आवेदन में दर्ज गड़बड़ियों की कोई स्क्रूटनी की जा रही है न ही पीएचइडी का ही कोई अपना मेकैनिज्म है.
प्रभात खबर ने दी थी जानकारी
प्रभात खबर ने बताया था कि पीएचइडी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा की ड्राफ्ट मेधा सूची में टॉपर सनी लियोन का नाम विवादों के बावजूद दर्ज था.
पूरे देश में इस मामले में किरकिरी होने के बाद भी विभाग नहीं जागा और वही सूची सार्वजनिक थी. जबकि इस पद के लिए अंतिम तौर पर दावा आपत्ति की अंतिम तारीख भी 24 फरवरी को खत्म हो गयी थी. 26 फरवरी को विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने हमें जानकारी देते हुए बताया था कि अब तक वेबसाइट से सनी लियोन का नाम हट जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया है तो इस बारे में हम एनआइसी से जवाब तलब करेंगे. इसके बाद सूची हटायी गयी.

Next Article

Exit mobile version