पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया ”विरले राजनेता”, …जानें क्या है मामला?
पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विरले राजनेता की संज्ञा दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजनीति में ऐसे विरले राजनेता होते हैं, जो विरोधी दलों के जनप्रतिनिधियों के विकास के प्रयास को सराहते हैं. पप्पू यादव ने […]
पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विरले राजनेता की संज्ञा दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजनीति में ऐसे विरले राजनेता होते हैं, जो विरोधी दलों के जनप्रतिनिधियों के विकास के प्रयास को सराहते हैं. पप्पू यादव ने नितिन गडकरी का दिल से आभार भी जताया है.
माननीय नितिन गडकरी जी का दिल से आभार। राजनीति में विरले ऐसे राजनेता होते हैं जो विरोधी दलों के जनप्रतिनिधियों के विकास के प्रयास को सराहते हैं@nitin_gadkari जी ने मेरे और सुपौल की सांसद @Ranjeet4India जी द्वारा प्रेषित विकास परियोजनाओं को पूरा करने की घोषणा की@RahulGandhi @ANI pic.twitter.com/Ntk5sG1nYD
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 1, 2019
क्या है मामला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कोसी वासियों को कई सौगात दी. इस दौरान उन्होंने मंच से ही मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की मांगों को भी मान लिया. गडकरी ने कहा कि योजनाओं को लेकर सांसद पप्पू यादव उनसे लगातार मिलते रहे. हमेशा याद दिलाते रहे. इसलिए उनका यह कार्यक्रम बना. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण मंत्र में पप्पू यादव और उनकी पत्नी सुपौल सांसद रंजीत रंजन की जमकर तारीफ की.