पटना : पटना, नालंदा, बक्सर और किशनगंज से नोएडा-गाजियाबाद के लिए अत्याधुनिक स्लीपर व सीटर बसों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिचालन शुरू किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अधिवेशण भवन से आमलोगों के लिए यह सेवा शुरू की. गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड जानेवाली दो स्लीपर और पांच सीटर वॉल्वो बस शुरू किये जा रहे हैं. गाजियाबाद के लिए कुल सात बसों का परिचालन शुरू किया गया है.
क्या होगा रूट
पटना से गाजियाबाद : मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, नोएडा.
बक्सर से गाजियाबाद : मोहनिया, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, नोएडा.
नालंदा से गाजियाबाद : नवादा, गया, सासाराम, वाराणसी, कानपुर,आगरा, नोएडा.
किशनगंज से गाजियाबाद : पूर्णिया, दरभंगा, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा.
वॉल्वो बस का किराया
पटना से गाजियाबाद : 1600
बक्सर से गाजियाबाद : 1550
नालंदा से गाजियाबाद : 1750
किशनगंज से गाजियाबाद : 2100
स्लीपर बस का किराया
पटना से गाजियाबाद : 1900
डायमंड स्लीपर का किराया
साइड लोअर सिंगल : 2000