पीपा पुल पर वाहनों का आना-जाना आज शाम से होगा वन-वे
पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर संकल्प रैली को लेकर शनिवार की शाम से वाहनों का परिचालन वनवे हो जायेगा. यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर की मानें तो रैली को लेकर दो मार्च अर्थात शनिवार की शाम से पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना की ओर आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन होगा. इस […]
पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल पर संकल्प रैली को लेकर शनिवार की शाम से वाहनों का परिचालन वनवे हो जायेगा. यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर की मानें तो रैली को लेकर दो मार्च अर्थात शनिवार की शाम से पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना की ओर आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन होगा.
इस दरम्यान पीपा पुल पर भी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था रैली के दिन तीन मार्च तक प्रभावी होगा. तीन मार्च की दोपहर दो बजे से पटना से हाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन होगा, जबकि सोमवार से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालान सामान्य ढंग से पूर्ववत होगा.
डीएसपी की मानें तो महात्मा गांधी सेतु पर भी कुछ इसी तरह की व्यवस्था होगी. गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. हाजीपुर से आने वाले वाहनों का परिचालन होगा.
इसमे मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगा. हालांकि , यात्री वाहनों के पटना से हाजीपुर जाने के मामले में डीएसपी ने बताया कि उच्चधिकारियों का जो आदेश होगा, उसे अमल में लाया जायेगा. लेकिन मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.