Advertisement
पटना-बेंगलुरु हमसफर का शुभारंभ आज
पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को सोनो जमुई के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान से महत्वपूर्ण झाझा-बटिया नयी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. उनके द्वारा यहीं से रिमोट द्वारा पटना और बेंगलुरू सिटी (बानसवाड़ि) के बीच एक नयी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के परिचालन का शुभारंभ भी किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ […]
पटना : रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को सोनो जमुई के आदर्श मध्य विद्यालय मैदान से महत्वपूर्ण झाझा-बटिया नयी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. उनके द्वारा यहीं से रिमोट द्वारा पटना और बेंगलुरू सिटी (बानसवाड़ि) के बीच एक नयी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के परिचालन का शुभारंभ भी किया जायेगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि झाझा-बटिया नयी रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई 20 किमी है, जिसके निर्माण पर कुल 496.37 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है. इस नयी रेल लाइन परियोजना में 24 पुल, 05 सड़क उपरिगामी पुल, 04 सड़क निचली पुल तथा सोनो एवं बटिया 02 नये स्टेशन होंगे.
परियोजना पूरा होने पर इस क्षेत्र का हावड़ा एवं पटना के साथ सीधा रेल संपर्क उपलब्ध हो जायेगा. पटना और बेंगलुरु (बानसवाड़ि) के बीच एक नयी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पटना-बेंगलुरू के बीच सीधी सेवा के रूप में अब चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
यह ट्रेन पटना से प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी. अभी तक पटना और बेंगलुरु के बीच तीन जोड़ी ट्रेन 12295/12296 दानापुर–बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), 22351/22352 पाटलिपुत्र–यशवंतपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक, पाटलिपुत्र से प्रत्येक शुक्रवार को) एवं 12577/12578 दरभंगा–मैसूर बागमती एक्सप्रेस (साप्ताहिक, दरभंगा/पटना से प्रत्येक मंगलवार को) का परिचालन किया जा रहा है.
पटना-बेंगलुरु (बानसवाड़ि) उद्घाटन स्पेशल का ठहराव कुल 10 स्टेशनों पर होगा. रेलमंत्री द्वारा रिमोट से उद्घाटन करते हुए 02353 पटना–बानसवाडि उद्घाटन स्पेशल सुबह 11 बजे पटना से रवाना हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement