नयी दिल्ली प्रशासन से बात करें, बिहार की बस का क्यों नहीं दिया परमिट : सीएम नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिवेशन भवन में 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें पटना से गाजियाबाद तक चलने वाली वोल्वो बस समेत चार अन्य रूटों पर चलने वाली बस सेवा भी शामिल है. सीएम ने कहा कि बस का परमिट नई दिल्ली तक क्यों नहीं वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 4:35 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिवेशन भवन में 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें पटना से गाजियाबाद तक चलने वाली वोल्वो बस समेत चार अन्य रूटों पर चलने वाली बस सेवा भी शामिल है.
सीएम ने कहा कि बस का परमिट नई दिल्ली तक क्यों नहीं वहां के प्रशासन ने दिया है. गाजियाबाद से लोगों को फिर से दूसरी बस पकड़ कर नई दिल्ली तक जाना पड़ेगा. इससे उन्हें काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रशासन ने आखिर किस वजह से परमिट नहीं दिया.
इस मामले को लेकर उन्होंने राज्य के अधिकारियों को दिल्ली प्रशासन से ठीक से बात करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो सरकार के स्तर से भी इस मामले पर बात की जायेगी. दिल्ली में बिहार के लोगों की संख्या लाखों में है. मजकिया लहजे में कहा कि अगर दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोग एक दिन काम करना बंद कर दें, तो पूरी दिल्ली ठप हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version