सुशील मोदी व नित्यानंद ने किया रोड शो

पटना : संकल्प रैली को सार्थक बनाने और ज्यादा से लोगों को इसमें आने के लिए भाजपा ने सुबह प्रदेश कार्यालय से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पार्टी कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल के पीछे विधायक नितिन नवीन को बैठाया और निकल पड़े मोटरसाइकिल के हुजूम के साथ. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 4:46 AM
पटना : संकल्प रैली को सार्थक बनाने और ज्यादा से लोगों को इसमें आने के लिए भाजपा ने सुबह प्रदेश कार्यालय से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पार्टी कार्यालय के बाहर मोटरसाइकिल के पीछे विधायक नितिन नवीन को बैठाया और निकल पड़े मोटरसाइकिल के हुजूम के साथ.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रैली में लोगों को न्योता देने के लिए फुलवारी, खगौल, नौबतपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, बिहटा, मनेर, दानापुर समेत अन्य स्थानों पर रोड शो किया. उन्होंने लोगों से रैली में आने की अपील की और कहा कि भारतीय जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत इच्छा शक्ति दिखायी है.
3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में लोग पीएम को उनके पांच साल के बेहतरीन कार्यकाल के लिए साधुवाद देने और एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में आयेंगे. वहीं, देर शाम डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शहर के कदमकुआं, राजेंद्र नगर, बहादुरपुर और कंकड़बाग इलाके में रोड शो किया.
उन्होंने कहा कि पुलवामा में कायराना हमला करने वाले आतंकियों का जिस सख्ती और दृढ़ता से प्रधानमंत्री ने प्रतिकार और सबक सिखाने का भारतीय सेना को निर्देश दिया है. उसके बाद हर भारतीय उन्हें सुनना चाहता है. बड़ी संख्या में रैली में भाग लेकर पटनावासी प्रधानमंत्री को सुनें और उनके दृढ़ निर्णय के प्रति अपना आभार जताएं.

Next Article

Exit mobile version