उमंग-उल्लास के साथ मिले सुर-ताल और कदम
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के काइजन 2019 समारोह का रंगारंग समापन शुक्रवार को अगस्त्या बैंड के गीत संगीत और रिमिक्स म्यूजिक नाइट के साथ हो गया . अगस्त्या बैंड की टीम ने ट्रैडिशनल सांग व बॉलीवुड नंबर्स की धुन पर लोगों को नचाया और ट्रैडिशनल और वेस्टर्न म्यूजिक का फ्यूजन पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर […]
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के काइजन 2019 समारोह का रंगारंग समापन शुक्रवार को अगस्त्या बैंड के गीत संगीत और रिमिक्स म्यूजिक नाइट के साथ हो गया . अगस्त्या बैंड की टीम ने ट्रैडिशनल सांग व बॉलीवुड नंबर्स की धुन पर लोगों को नचाया और ट्रैडिशनल और वेस्टर्न म्यूजिक का फ्यूजन पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया .
समापन अवसर पर एम्स की मेडिकल स्टूडेंट्स लड़के-लड़कियां स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक में नजर आए . इन्होंने ड्रेस से लेकर मेकअप तक में एक्सपेरिमेंट्स किये थे . अलग-अलग और अनूठी वेशभूषा में पहुंचे अभिव्यक्ति के प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से अपना परफाॅर्मेंस दिया .
विजेता ग्रुप को ट्रॉफी देकर एम्स द्वारा सम्मानित किया गया . इस काइजन 2019 में मिस्टर काइजन उज्ज्वल शुक्ला और मिस काइजन का खिताब गरिमा भूटानी को दिया गया. समारोह में मौजूद लोगों ने विजेताओं को शोर-शराबे के बीच ट्रॉफी मिलते ही उनका हौसला बढ़ाया .
काइजन पुरस्कार पाकर विजेताओं की आंखें खुशी से नम हो गयीं . साथ ही महोत्सव में आने वाले लोग इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद कर सके इसके लिए खासतौर पर दोनों ओर सेल्फी जोन सा बन गया था .
िवजेताओं को ट्रॉफी देकर िकया गया सम्मािनत
कलाकारों व कई मेडिकल कॉलेजों से अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश करने वालों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करने के बाद उनका हौसला अफजाई भी की.
काइजन अंतिम शाम अगस्त्या बैंड कलाकारों में वोकल पे जोसहुआ मोसेस , गिटार लीडर नवीन सिंह , ड्रम्स पर वंशवर्धन , बेस गिटार पर आशीष डे, केशव मुद्गल और संतोम जोशे की टीम ने पूरे समारोह में अपनी बेस्ट प्रस्तुति से सबको दीवाना बना लिया.
पांच दिवसीय काइजन में खेल से क्रिकेट में सेंट जेवियर , फुटबाल, बैंडमिंटन और शतरंज की प्रतियोगिता में पटना एम्स , कैरम व वॉलीबाल में बीआइटी व मिस्टर काइजन और मिस काइजन को पुरस्कृत किया गया .