लालू से मिलने RIMS पहुंचे ”शत्रुघ्न” ने कही ये बड़ी बात, अटकलों का बाजार गर्म!

पटना/रांची:बॉलीवुड अभिनेता और पटना साहिब संसदीयक्षेत्र से भाजपाके सांसदशत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवसेमुलाकात करने के लिए रांचीस्थितरिम्स पहुंचे. इसदौरान पत्रकारों द्वारापूछे गये सवालके जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मित्र के नातेवे लालू जी का कुशल क्षेम जानने के लिए यहां आयेहै. साथ ही कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 4:39 PM

पटना/रांची:बॉलीवुड अभिनेता और पटना साहिब संसदीयक्षेत्र से भाजपाके सांसदशत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवसेमुलाकात करने के लिए रांचीस्थितरिम्स पहुंचे. इसदौरान पत्रकारों द्वारापूछे गये सवालके जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मित्र के नातेवे लालू जी का कुशल क्षेम जानने के लिए यहां आयेहै.

साथ ही कांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी को जबरदस्‍त नेता करार देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रांची में उनकी अच्छी सभा हो रही है. अब समय करीब है पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है. जल्‍द ही सारा सस्‍पेंस खत्‍म हो जायेगा. वहीं शत्रुघ्न सिन्हासे जब पत्रकारों ने चुनाव लड़ने के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा, इंतजार कीजिए, लगता है कि आप लोग बहुत जल्दी में हैं. चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाननेरिम्स पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हाने राजद सुप्रीमो से अपनी इस मुलाकात के दौरान महागठबंधन को लेकर अहम मुद्दों पर भी बातचीत की.

दरअसल, सियासी गलियारों मेंभाजपासे नाराज चले रहे पार्टी के सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चाजोरों पर है. इससे पहले दिसंबर 2018 में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हालचाल जानने और महागठबंधन पर चर्चा के लिए रांची के रिम्स पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया था.

Next Article

Exit mobile version