संकल्प रैली : नीतीश और पासवान भी करेंगे संबोधित, भाजपा बोली- अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी

पटना : एनडीए की रविवार को पटना में होने वाली रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे और इसमें मोदी के नेतृत्व में नया और सुरक्षित भारत बनाने का संकल्प लिया जायेगा. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने शनिवार को यह बात कही. पटना स्थित गांधी मैदान में होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की संकल्प रैली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 8:54 PM

पटना : एनडीए की रविवार को पटना में होने वाली रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे और इसमें मोदी के नेतृत्व में नया और सुरक्षित भारत बनाने का संकल्प लिया जायेगा. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने शनिवार को यह बात कही. पटना स्थित गांधी मैदान में होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन की संकल्प रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा नेता रामविलास पासवान भी संबोधित करेंगे.

एनडीए के तीनों प्रमुख नेता राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजायेंगे जहां लोकसभा की 40 सीटें हैं. भाजपा के बिहार प्रभारी यादव ने दावा किया कि शनिवार की रैली गांधी मैदान में लोगों की मौजूदगी के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी.

राज्यसभा सदस्य यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक नये, मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लेने के लिए कल राजग की रैली आयोजित की जा रही है. हमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है जो कल भारत लौटे. हम इसके लिए सरकार और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं.’ उन्होंने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ सतत आगे बढ़ रही है. जनता के बीच यह भावना तेजी से बढ़ रही है कि मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में एक मौका और दिया जाये.

ये भी पढ़ें… मोदी सरकार ने रेलवे में बिहार में किया तीन गुना ज्यादा निवेश : रेल मंत्री

Next Article

Exit mobile version