मसौढ़ी : पिछले दिनों पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए संजय कुमार सिन्हा के घर तारेगना मठ शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के आश्रितों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया व उन्हें अपने स्तर से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. वे करीब 40 मिनट तक शहीद के आश्रितों से बात करते रहें. शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे मुख्यमंत्री पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने शहीद के शहीद के तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. इसके बाद शहीद की पत्नी बेबी देवी, पुत्र ओमप्रकाश, पुत्री रूबी कुमारी व टुन्नी कुमारी और शहीद के माता-पिता से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाया.
मौके पर शहीद की पत्नी ने उनसे अपने पुत्र का मेडिकल कॉलेज में नामाकंन कराने, पुत्रियों को नौकरी देने, मोहल्ले में शहीद संजय के नाम पर विद्यालय स्थापित करने, उनकी प्रतिमा स्थापित करने, मोहल्ले में सड़क बना उसे मुख्य मार्ग से जोड़ने व मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट का नामकरण शहीद संजय के नाम से करने की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने मांगों को यथा संभव पूरा करने का आश्वासन दिया.