रूट देख कर ही निकलें घर से, गांधी मैदान की ओर सिर्फ पासधारक वाहनों को अनुमति, 2 घंटे 15 मिनट पटना में रहेंगे पीएम

गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ किसी भी वाहन की नहीं होगी पार्किंग पटना : आज घर से निकलना हो तो रुट प्लान का ध्यान रखें. गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में उमड़ने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुबह छह बजे से रैली की समाप्ति तक कई सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 7:08 AM
गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ किसी भी वाहन की नहीं होगी पार्किंग
पटना : आज घर से निकलना हो तो रुट प्लान का ध्यान रखें. गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में उमड़ने वाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुबह छह बजे से रैली की समाप्ति तक कई सड़कों पर यातायात बंद रहेगा जबकि कई रूटों में बदले मार्ग से वाहन चलेंगे. गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं होगी. वहीं, डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर व एक्जीविशन रोड चौराहा से गांधी मैदान तक का मार्ग मात्र सिर्फ पासधारक वाहनों के लिए सुरक्षित रहेगा.
शहर के किसी भी कोने से भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक : रैली के मद्देनजर शनिवार की रात से ही शहर के किसी भी कोने से भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
आज दोपहर दो बजे तक महात्मा गांधी सेतु, जेपी सेतु एवं कोईलवर पुल पटना शहर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए वन वे रहेगा. इसी तरह, दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक पटना से हाजीपुर, बेगूसराय व आरा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यह पुल वन वे रहेंगे. पीपापुल छोटे वाहनों के लिए पटना से जाने एवं आने के लिए खुला रहेगा.
शहर के लिए आज ट्रैफिक इंतजाम
डाकबंगला से पूरब की ओर जानेवाले सभी प्रकार के सामान्य वाहन न्यू डाकबंगला, भट्टाचर्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जा सकेंगे.
न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पासधारक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.रामगुलाम चौक से पश्चिम जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम की ओर कारगिल चौक की तरफ पासधारक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
अशोक राजपथ में खजांची रोड से बारी पथ की ओर पहले की तरह आवागमन चालू रहेगा.ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा और आइएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा.
बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाईन तिराहा तक पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
सुबह छह बजे से पूरे रैली के दौरान पटना जिला में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
वैकल्पिक मार्ग
जो वाहन पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर आना चाहती है, वे गांधी चौक से भिखना पहाड़ी होते हुए बारीपथ, मछुआटोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड होते पटना जंक्शन की ओर आयेगी.
दानापुर से गांधी मैदान की ओर आनेवाले वाहन राजापुर पुल तक आयेगी और वहां से दाहिने बोरिंग कैनाल रोड होते गंतव्य की ओर जायेंगे. n दानापुर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन की ओर जानेवाले वाहन राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली, दरोगा राय पथ, आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन की ओर जायेगी. n पटना जंक्शन से गांधी मैदान आनेवाले ऑटो स्टेशन से डाकबंगला, वहां से दाहिने मुड़ कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली होकर स्टेशन तक जायेगी.
पार्किंग की होगी व्यवस्था
बड़े वाहन : जीरो माइल से मीठापुर सड़क किनारे दोनों तरफ अरबी फारसी विश्वविद्यालय के किनारे, गंगा के किनारे बांसघाट एवं एलसीटी घाट से सटे हुए इलाके व गायघाट पुल के नीचे.
छोटे वाहन : पटना हाइस्कूल, गर्दनीबाग के अंदर, संजय गांधी स्टेडियम, पटना साइंस कॉलेज परिसर, पटना कॉलेज परिसर, मोइनुलहक स्टेडियम, गुलजारबाग स्टेडियम, डीएवी स्कूल राजवंशी नगर, पाटलीपुत्रा को-ऑपरेटिव परिसर, बीआइटी कॉलेज परिसर.
मैदान में इन पर रहेगी पाबंदी: गांधी मैदान में कोई भी फेंकने वाले सामान मसलन टिफिन, बोतल, बैग, चाकू, छुरी, खैनी, तंबाकू को ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. जांच के लिए हर गेट पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था होगी.
पीएम को लेकर जनता में उत्साह
भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि संकल्प रैली को लेकर बिहार में उत्साह कायम है. 1947 में आजादी मिलने के बाद आज तक बिहार में किसी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आम जनता में इतनी उत्सुकता और उत्साह पहले कभी नहीं दिखा था. रैली के लिए पटना आए लोगों को देख कर ऐसा लग रहा है मानों पूरा बिहार अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक साथ उठा खड़ा हुआ है.
सभी तंत्र का बेजा इस्तेमाल : मिश्रा
कांग्रेस विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने रविवार को पटना में एनडीए की प्रस्तावित रैली को सरकारी रैली बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगो को लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सभी तंत्रों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार धन के अपव्यय का भोंडा प्रदर्शन कर रही है.उन्होंने बताया कि दोनों सरकारों के सभी साधनों को जिस तरह से झोंक कर लोगों को लाने का प्रयास न सिर्फ अनुचित है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला बाइक जुलूस
पटना सिटी : पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ ने शनिवार को दीदारगंज से एनडीए की संकल्प रैली की सफलता के लिए बाइक जुलूस निकाला. दीदारगंज से निकाला गया मोटरसाइकिल जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गायघाट पहुंचा.
जुलूस का नेतृत्व प्रदेश मंत्री व पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, विश्वनाथ भगत, विनय केसरी व प्रवक्ता राजेश साह कर रहे थे. रैली में शामिल लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने का आग्रह किया. आयोजन में नवल किशोर सिन्हा, मनीष कुमार, राकेश, राजू जासवाल, राजा गिरि, सुरेश सिंह, सुनील निषाद, अनिता पांडेय, अमरनाथ गुप्ता, संजीव यादव व खालिद कमाल समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. इधर ,चौक मंडल के महामंत्री राजा राम शर्मा ने जुलूस का स्वागत शहीद भगत सिंह चौक पर किया.
लोगों की होगी बड़ी भागीदारी
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा है कि संकल्प रैली में पटना के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी. वे रैली की तैयारी के लिए दीघा विधानसभा क्षेत्र जदयू के नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संकल्प रैली गांधी मैदान में अब तक संपन्न सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. लोगों का उत्साह चरम पर है.राजीव रंजन ने कहा कि शहर को एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुल्हन की तरह सजाया है.
2 घंटे 15 मिनट पटना में पीएम
पटना : रविवार को प्रधानमंत्री 2 घंटे 15 मिनट पटना में रहेंगे. संकल्प रैली में भाग लेने के लिए वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान बीबीजे से दोपहर 11.40 में दिल्ली से पटना पहुंचेंगे और 1.55 में पटना से वापस इलाहाबाद लौट जायेंगे. पीएम के विमान के पटना पहुंचने के 20 मिनट पहले से उनके एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलने तक पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा और उनके विमान के वापस उड़ने के 20 मिनट पहले से भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमानों को थोड़ा पहले या बाद में उतारा जायेगा.
घटक दलों की एकता और मोदी को दोबारा पीएम बनाने का संकल्प है यह रैली : पारस
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है कि संकल्प रैली पहली बार सभी घटक दलों की एकता की पहचान बनेगी. सभी नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने काे संकल्पित हैं. शनिवार को संकल्प रैली के इंतजामों का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए पारस ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने सामान्य आदमी की रोटी कपड़ा और मकान की बुनियादी जरूरत को पूरा किया है. रैली में लोगों की भीड़ इसका प्रमाण पत्र होगी. लोजपा रैली में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस दौरान सत्यानंद शर्मा, सतेंद्र सिंह, अंबिका प्रसाद, बीनू महताब, शहनवाज अहमद, कैफी, असरफ अंसारी, श्रवण अग्रवाल, नीलम सिन्हा आदि मौजूद रहे.
पटना : गीत-संगीत, पूरी-बूंदिया का आनंद
पटना : रविवार को एनडीए की संकल्प रैली में पहुंचने वाले लोगों ने गीत-संगीत का आनंद लिया. देर रात तक गीत संगीत पर लोग झूमते रहे. दारोगा प्रसाद राय पथ में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के सरकारी आवास पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने लुत्फ उठाया.
विधायक ललन पासवान व सुधांशु शेखर ने भी रैली में आनेवाले लोगों के खास इंतजार कर रखे हैं. दोनों विधायकों के क्षेत्र से आनेवाले लोगों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. विधायक ललन पासवान ने भारत सेवक समाज परिसर में लोगों के ठहरने व खाने की व्यवस्था की. सुधांशु शेखर के दारोगा प्रसाद राय स्थित सी ब्लॉक में पंडाल का इंतजाम कर लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी. हरलाखी से लोगों का हुजूम शनिवार को ही पहुंचा.
रात के खाने में पूरी, सब्जी व बूंदिया पराेसा गया. सुबह में भात-दाल,सब्जी आदि की व्यवस्था रहेगी. तीनों विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी के आह्वान पर गांधी मैदान में जुट कर राष्ट्र के विकास के लिए संकल्प लेंगे. यह रैली नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करेगी.

Next Article

Exit mobile version