पटना : भ्रष्टाचारमुक्त व सुरक्षित भारत का लेंगे संकल्प : भूपेंद्र यादव
पटना : संकल्प रैली को एेतिहासिक बनाने के लिए भाजपा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इसे लेकर पार्टी के बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि संकल्प रैली नये भारत के संकल्प के लिए होगी. इस रैली का उदेश्य […]
पटना : संकल्प रैली को एेतिहासिक बनाने के लिए भाजपा इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इसे लेकर पार्टी के बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि संकल्प रैली नये भारत के संकल्प के लिए होगी. इस रैली का उदेश्य स्वस्थ्य राजनीति, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व सुरक्षित भारत का संकल्प लेना भी है.
गरीबों के कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, व्यवसाय करने के लिए बेहतरीन विकल्प और सुविधाएं से लेकर सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा को मजबूत करने के लिए यह रैली की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस रैली में एनडीए के तीनों घटक दल पूरी मजबूती के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहेंगे. यह एनडीए की साझा रैली है, जिसके लिए सभी ने मिलकर प्रयास किया है. लोगों का जनसैलाब इतना होगा कि गांधी मैदान छोटा पड़ जायेगा.