पटना : फिल्मकार के कैमरे को लूटने के आरोप में दो को पकड़ा
पटना : दीदारगंज थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को फिल्मकार कार्तिक कुमार के सात लाख मूल्य के दो कैमरे लूटने के मामले के आरोप में आरपीएफ की टीम ने दो को पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में विक्रम कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं. ये दोनों फतुहा के रहने वाले हैं. आरपीएफ के अनुसार इन […]
पटना : दीदारगंज थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को फिल्मकार कार्तिक कुमार के सात लाख मूल्य के दो कैमरे लूटने के मामले के आरोप में आरपीएफ की टीम ने दो को पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में विक्रम कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं. ये दोनों फतुहा के रहने वाले हैं. आरपीएफ के अनुसार इन दोनों ने फिल्मकार से कैमरे की लूट की थी और दोनों को पकड़ कर दीदारगंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
दीदारगंज पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी है. हालांकि उन दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता से इन्कार किया है. इसके साथ ही कैमरे के संबंध में भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस उन दोनों से पूछताछ में जुट गयी है. जबकि दूसरी आेर दीदारगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि वे दोनों फिलहाल उस घटनाकांड में शामिल हैं या नहीं, छानबीन की जा रही है.